OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन को हमारे देश में काफी पसंद किया जाता है। इसके फोन एडवांस फीचर्स लिए होते है। इसी कारण आज की जेनरेशन इस कंपनी के फोन को खूब पसंद करती है। यदि आप भी OnePlus कंपनी का फोन लेने का विचार कर रहें हैंतो बता दें कि आपके लिए यह OnePlus कंपनी का फोन खरीदने यह सबसे अच्छा मौका है। जानकारी दे दें की इस कंपनी के 10T 5G स्मर्फ़ों को आप 20 हजार रुपये तक के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यह ऑफर Amazon पर चल रहा है अतः आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन के ख़ास फीचर्स
. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर मिलता है।
. इसमें Fluid AMOLED डिस्प्ले दी जाती है।
. इसमें Li-Po 4800 mAh नॉन रिमूवल बैटरी आपको दी जाती है।
. यह फोन आपको तीन वैरिएंट 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM में उपलब्ध होता है।
. यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G नेवार्क को सपोर्ट करता है।
OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स
इसमें आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। इसके अलावा 8 MP तथा 2 MP के दो अन्य कैमरे आपको इस फोन में दिए जाते हैं। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको 16 MP का कैमरा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में आपको Fingerprint तथा compass की सुविधा भी प्रदान करती है।
इस प्रकार से लें 20 हजार रुपये की छूट का लाभ
आपको बता दें की OnePlus 10T 5G स्मार्टफोन के 8-12GB Ram और 128-256GB स्टोरेज के फोन पर आपको करीब 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इस फोन की खरीदारी पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। जिसमें आपको 15200 रुपये की छूट मिल सकती है। इस प्रकार से 5 हजार की छूट तथा एक्सचेंज ऑफर के तहत 15200 रुपये की छूट दोनों को मिलाकर आप इस फोन पर करीब 20 हजार रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस फोन की कीमत 44990 रूपए है।