उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जैसे जैसे राम मंदिर प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे वैसे अब सारा देश राममय होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में अब प्रयागराज के कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी सामान्य अस्पताल ने घर घर राम किट को बांटने का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें किइस किट में एस्प्रिन, रोसुवासटेटिन तथा सोर्विट्रेट की दवा मौजूद होती है।
यह है किट बांटने का उद्देश्य
आपको पता होगा की देश में ह्रदय रोगों की समस्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। अतः हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या से तुरंत राहत दिलाने के लिए अस्पताल ने इस किट को बाँटने का निर्णय लिया है। जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहें हैं। 13 से 21 जनवरी तक अस्पताल यह कार्यक्रम को चलाएगा। जिसके अंतर्गत सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अस्पताल की 5 टीमें घर घर जाकर तथा कार्यालय में राम किट का वितरण करेंगी।
हार्ट अटैक में मिलेगा तुरंत रिलीफ
अस्पताल में किट लेने वाले लोगों की शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच की जायेगी। इसके बाद उन्हें किट प्रदान की जायेगी। इस किट को बांटने का उद्देश्य यह है कि हार्ट अटैक आने पर रोगी को तुरंत आराम मिल सके तथा वह सुरक्षित रूप से अस्पताल तक जा सके। अस्पताल प्रवंधन का कहना है कि लोग अक्सर अपने पर्स में भगवान की तस्वीर रखते हैं। ऐसे में यदि दवाइयों के साथ भगवान की तस्वीर रहेगी तो रोगियों को तुरंत आराम मिल सकेगा।
किट पर होगी श्रीराम मंदिर की तस्वीर
आपको बता दें की किट के आगे के भाग पर राम मंदिर की तस्वीर रहेगी तथा पीछे की और दवा खाने के लिए गाइड लाइन छपी होगी। किट पर एक हेल्प लाइन नंबर भी मौजूद रहेगा। यदि किसी व्यक्ति के सीने में दर्द होता है तो ऐसा व्यक्ति किट पर दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर डॉक्टर से सलाह ले सकता है तथा उनके बताये अनुसार दवा का सेवन कर सकता है।