नई दिल्ली: आजादी के समय वाले इस ₹1 के नोट की कीमत आज लाखों में बताई जा रही है. यदि आपके पास भी यह नोट रखा हुआ है. तो समझ लीजिए आप रातो रात इसे बेचकर लाखों रुपए कमा सकते है. बाजार में इस नोट की खूब डिमांड है.और इसके बदले आपको ₹7 लाख तक मिल सकते है. यदि आपको भी पुराने नोट और सिक्के जमा करने का शौक है. और आपके पास यह नोट रखा हुआ है. तो अब आप इसे बेचकर घर बैठे लाखों कमा सकते है.
जानिए इस ₹1 के नोट की खासियत
यह ₹1 का नोट आज़ादी के समय से भी पहले का नोट है, जोकि ब्रिटिश भारत में छपा था. और आज इसकी कीमत लाखों में हो गई. अगर आपके पास भी यह नोट रखा हुआ है, तो समझ लीजिए आप लखपति बन सकते है. इसे आजादी के समय से भी पहले बनाया गया था.यह साल 1935 में जारी किया गया था. इस पर तत्कालीन गवर्नर जेडब्ल्यू का हस्ताक्षर है. साथ ही ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज किंग पंचम की तस्वीर छपी हुई है.
जानिए कैसे बेचे यह ₹1 का पुराना नोट
सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर सेलर के रूप में अकाउंट बनाना होगा.जैसे ebay, coinbazzar या OLX
फिर रजिस्ट्रेशन करना होगा.पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें. और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही से डालें.
नोट के आगे पीछे की तस्वीर को अपलोड कर दें. याद रहे नोट की तस्वीर एकदम साफ होनी चाहिए. फिर अपना इश्तिहार पब्लिश कर दें.
जो भी इस इश्तिहार को देखेगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर लेगा.
और आपके इस नोट की सही कीमत आपको मिल जाएगी. Google news