नई दिल्ली। सब-15,000 रुपये सेगमेंट के स्मार्टफोन में Realme का दबदबा पहले से है जो हमेशा से कम कीमत में शानदार फोन पेश करते चली आ रही है। जिसके बीच कपंनी ने एक और दमदार धुरंधर फोन Realme 11x 5G को पेश कर दिया है जो अपने शानदार फरफार्मेंस से गर्माया हुआ है। यदि आप भी इस शानदार फोन को खरीदना चाहते है तो चलिए जानते हैं कि कम कीमत वाले  Realme 11x 5G की खासियत के बारे में..

Realme 11X 5G के खास फिचर्स

Realme 11X 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 120 hzके साथ 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले के सात मिलने वाली है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है

Realme 11X 5G कैमरा

Realme 11X 5G के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टिव कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 11X 5G की बैटरी

Realme 11X 5G की बैटरी के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन को दिन भर इस्तेमाल करने के लिए  5000 mah की पावरफुल बैटरी प्रदान की जा रही है।

Realme 11x 5G की कीमत

Realme 11X 5G की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस फोन को  दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें  6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फोन की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इसकाे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये के करीब की रखी गई है।