नई दिल्ली, Realme GT Neo5; चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स दूसरे मोबाइल से य्लग है यह दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 240W और 150W शामिल है। इस स्मार्फोन के आने का इतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। अब फोन के मार्केट में आते ही खरीदने की होड़ सी मच गई है। क्योकि इस लेटेस्ट लॉन्च फोन में पिछले मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स फीचर्स शामिल किए हैं।
Realme Gt Neo 5 के फीचर्स
यदि आप इस नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो इस फोन का डिस्प्ले : 6.74 इंच की OLED स्क्रीन के साथ मिलेगा। इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X RAM और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
Realme Gt Neo 5 का कैमरा
Realme Gt Neo 5 का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS), 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है.
Realme Gt Neo 5 की बैटरी
कंपनी ने Realme GT Neo 5 में दो दमदार बैटरी दी गई है जिसमें 150W फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, इसके 240W चार्जिंग वाले मॉडल में 4,600mAh की बैटरी दी गई. फोन की l डिस्प्ले में 2160Hz PWM डिमिंग फीचर और पंच-होल डिजाइन दिया गया है।
Realme GT Neo5 150W के मौजूदा तीन वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,879 रुपये ), CNY 2,699 (लगभग 32,271 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 34,669 रुपये) है। यदि आप कोई नए स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर रियलमी के कई फोन को सस्ते दाम में बेचा जा रहा है।