नई दिल्ली। भारत में Realme फोन इन दिनों भारी भरकम ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। जिसमें Realme का C53 फोन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योकि iPhone 15 के जैसा दिखने वाला यह फोन का कैमरा तो शानदार है ही, साथ ही कीमत भी इतनी कम रखी गई है कि इसे हर वर्ग के लोग खरीदकर iPhone 15 का मजा पा सकते है। 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ RealmeC53 मात्र 11,999 रुपये पर मिल रहा है। लेकिन इसका फायदा ग्राहक फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीदने पर ही उठा पाएंगे। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में..
Realme C53 बजट के फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है। जिस पर आज से पहली सेल चल रही है जिसलका फायदा आप आज 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे से Flipkart से उठा पाएगें।
Realme C53 की कीमत और ऑफर्स
Realme C53 की कीमत और ऑफर्स के बारे में बात करें तो इस के 6GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन पहली सेल में मिल रहे ऑफर्स का फायदा आप ICICI बैंक, SBI और HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन करने की स्थिति में 1000 रुपये की छूट के साथ उठा सकते है। इस फोन को ऑफर्स के तहत 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्डेन कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध है।
Realme C53 के फीचर्स
Realme C53 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्र्कीन;6.74 इंच की HD LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ती है। इसमें 2.5D ग्लास के साथ 450nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। यह फोन 12GB (6GB इंस्टॉल्ड और 6GB वर्चुअल) तक रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है।यह फोन Android 13 पर आधारित है।
Realme C53 का कैमरा
Realme C53 का कैमरे की बात करें तो यह 3 कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का दूसरा कैमरा 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और LED फ्लैश के साथ लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh का दमदार बैटरी दी गई है।