नई दिल्ली। यदि आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह न्यूज अच्छी साबित हो सकती है। क्योकि रेडमी कंपनी ने अपने फैंस की पसंद को देखते हुए एक नई सीरीज लॉन्च Redmi Note 13 Series को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी न्यू सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन को भी उतारा हैं जिसमें 20 Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Max नाम शामिल हैं।
रेडमी ने तीनों ही स्मार्टफोन को गजब के ऑफर्स के साथ पेश किए हैं। कंपनी ने Note 13 और Note 13 Pro plus 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है जबकि वहीं Redmi Note 13 Pro मॉडल में 5100mAh की बैटरी दी गई है। । इस सीरीज में कंपनी ने ऐसा फोन पेश किया है जिसका कैमरा 200MP का है जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है।
इसके अलावा 200MP कैमरा वाले फोन की कीमत 18 हजार रुपये से भी कम की रखी गई है. कितनी है रेडमी नोट 13 सीरीज की कीमत और इस सीरीज में क्या कुछ है खास? आइए जानते हैं.
Redmi Note 13 Pro and Redmi Note 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro and Redmi Note 13 Pro+ की खासियतो के बारे में बात करे तो दोनों ही स्मार्टफोन्स की स्क्रीन 6.67-इंच 1.5K FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लैस है इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट तो वहीं रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में स्पीड और मल्टीटास्किंग गेम खेलने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi Note 13 Pro and Redmi Note 13 Pro+ का कैमरा
इन दोनों फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें पहला कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 200MP सैमसंग का दूसरा कैमरा 8MP का और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 13 Pro and Redmi Note 13 Pro+ की बैटरी
Redmi Note 13 Pro में 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है तो वहीं Redmi Note 13 Pro+ में 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Redmi Note 13 स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंचकी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 6080 चिपसेट दिया हुआ है। यह फोन दो कैमरे से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 100MP का और दूसरा कैमरा 2MP का दिया गया है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मौजूद ह। वही इसकी बैटरी 5000 एमएएच की दी गई है।