नई दिल्ली। देश के सभी पेंशनभोगियों के लिए EPFO की ओर से राहत भरी खबर आई है कि अब उनके जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने की समय सीमा को बढ़ाते हुए 28 फरवरी, 2023 तक कर दिया गया है। अब पेंशनभोगियों को इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नही है पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए काफी समय मिल गया जिससे उन्हें बड़ी राहत पहुंची है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा लिए गए इस फैसले से लगभग 35 लाख पेंशनभोगियों को बड़ी राहत पहुंचेगी, क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से जो लोग इस साल नवंबर तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाए थे। अब वे अगले साल की 28 फरवरी तक इसे जमा कर सकते हैं।

EPFO ने बताया है कि देश के सभी पेंशनभोगी (Pensioners) अब अपने जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate) जिसकी समय सीमा बढ़ाकर फरवरी 2023 तक कर दी हैं वे लोग अब बिना किसी जल्दबाजी या परेशानी के अपना काम अराम से कर सकते है। उनके इस निर्णय से करीब 35 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे, जो कोरोना वायरस के चलते नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए थे। इसके अलावा, श्रम मंत्रालय ने भी बयान जारी करके बताया है कि जो पेंशनभोगी 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए, उन्हें अप्रैल तक हर महीने पेंशन मिलेगी।

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण और बुजुर्गों को संकट को देखते हुए, ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय सीमा को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दिया है।

EPFO ने बताया है कि पेंशनभोगी 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र की वैधता एक साल तक की होती है। अब सभी पेंशनधारक  28 फरवरी, 2023 तक अपने जीवन प्रमाण पत्र से जुड़े सभी काम असानी के साथ कर सकेगें।  नवंबर, 2020 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाने वाले 35 लाख पेंशनभोगियों की पेंशन विस्तारित अवधि के दौरान रोकी नहीं जाएगी।