नई दिल्लीः जबसे देश में हर काम डिजिटल (digitalization) हुए है तब से धोखाधड़ी के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे है।  साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। जिसमें लोग तरह तरह की जालसाजी के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे है। लगातार हो रही इस घटनाओं(online fraud)  को देखने के बाद सरकार व अन्य संगठनों की तरफ से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस बात को बहुत कम लोग जानते होगें कि साइबर अपराधी किस तरह से लोगों का करते है अकाउंट खाली…

साइबर ठगों (online fraud) से यदि आप अपनी जमा राशि को बचाना चाहते है तो पहले  आप अपना बैंक अकाउंट (bank account) को सुरक्षित रखें। इसके लिए आप एटीएम कार्ड (atm card) पर लिखा नंबर जल्द मिटा दें, आरबीआई की तरफ से भी इस नंबर को हटाए जाने की चेतावनी दी गई है। अब आप जानना चाहेगें के एटीएम कार्ड (atm card) से वह कौन सा नंबर मिटाना जरूरत है आइए जानते है इसके बारे में..

एटीएम कार्ड से किस नंबर को मिटाना

अगर आप पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं उस पर तीन अंकों का एक CVV नंबर लिखा होता है। इस नंबर को Card Verification Value कहते हैं। ऑनलाइन  पेमेंट करते समय इस नंबर की आवश्यकता सबसे पहले पड़ती है. एटीएम कार्ड (atm card) बिना इस नंबर के वेरिफाई भी नहीं हो पाता है. यह एक ऐसा नंबर है अगर फ्रॉड के हाथों में लग गया तो आपके अकाउंट को खाली होने से कोई नही बचा सकता है।आपके लाखों रुपये झट से उड़ सकते हैं।

आरबीआई हमेशा आपको अपने कार्ड पर लिखे CVV नंबर को छिपा कर रखने के निर्देश देते हैं।  संभव हो सके तो इस नंबर को एटीएम कार्ड (atm card) से इस नंबर को आप आज ही मिटा सकते हैं।

इस बात का भी रखें ध्यान

ऑनलाइन ठगी (online fraud) से बचने के लिए आपको कार्ड की सुरक्षा पहली जरूरत बन जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो प्लेटफॉर्म भविष्य में जल्दी पेमेंट हो सके, तो आपका कार्ड इस प्लेटफॉर्म पर सेव करने के लिए पूछता है. ऐसी स्थिति में आपको नो कर देना चाहिए।

किसी वजह से आपको प्लेटफॉर्म सुरक्षित नहीं हुआ तो आपके कार्ड की सारी डिटेल्स ठगों के पास जा सकती है, जिससे आपका खाता ही खाली हो सकता है. यही वजह है कि जानकार ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपने कार्ड को किसी फालतू प्लेटफॉर्म पर सेव करने की जरूरत नहीं होती है.

Disclaimer

जानकारी के लिए बता दें कि हमारे द्वारा दी जा रही  जानकारी सिर्फ़ सूचना के आधार पर प्रदान की जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि बाजार में निवेश बाजार जोखिमों से भरा है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से जरूर जानकारी प्राप्त कर लें।