Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड का हिमालयन 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत सामने आ गयी है. इसकी कीमत कीमत 2.69 लाख रुपये से 2.84 लाख रुपये रखी गयी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. चलिए आपको इसके बढ़ी कीमत के बारे में बताते है.

नई कीमतें

सबसे पहले बात करते है काजा ब्राउन कि कीमत कि करें तो इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गयी है. आपको इस बाइक में स्लेट ब्लू एंड साल्ट- 2.89 लाख रुपये रखी गयी है. वही इस बाइक के कामेट व्हाइट- 2.93 लाख रुपये  रखी गयी है. यही नहीं आपको इस बाइक में हैनले ब्लैक- 2.98 लाख रुपये भी रखी गयी है.

अब आते है कि इस बाइक कि कितनी कीमत बढ़ी है. दरअसल एंट्री लेवल हिमालयन 450 काजा ब्राउन पेंट स्कीम 16,000 रुपये महंगी कर दी गयी है. लेकिन अब इसकी कीमत 2.69 लाख रुपये से बढ़कर 2.85 लाख रुपये कर दी गई है. आपको इस कंपनी ने स्लेट ब्लू और साल्ट वेरिएंट की कीमतें 15,000 रुपये बढ़ा दी गयी हैं और अब इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये रखी गयी है. वही हिमालयन 450 के कामेट व्हाइट और हेनले ब्लैक कलर वेरिएंट अब 14,000 रुपये महंगे कर दिए गए है. यही नहीं इस कामेट व्हाइट की कीमत अब 2.93 लाख रुपये रखी गयी है जबकि रेंज-टॉपिंग हैनले ब्लैक की कीमत 2.98 लाख रुपये रखी गयी है.

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस नई आरई हिमालयन में 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. असल में ये इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन 8,000rpm पर 40bhp पावर आउटपुट और 5,500rpm पर 40Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में दिया गया इंजन पावरट्रेन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. दरअसल इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड- इको दिया गया है. आपको इस बाइक में परफॉर्मेंसरियर एबीएस एंगेज्ड और परफॉर्मेंस रियर एबीएस डिसएंगेज्ड के साथ आने में सक्षम है.

बात अगर इस बाइक में ट्विन-स्पार फ्रेम पर बेस्ड दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक में ओपन कार्ट्रिज यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गया है. यही नहीं मोटरसाइकिल में 21 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर रिम दिया गया है. इसमें आपको कस्टम ट्यूब वाले CEAT टायर मिलते हैं. फ्रंट में 90/90-21 और रियर में 140/80-R17 टायर दिए गए है.