वैसे अगर देखा जाए तो Samsung के स्मार्टफोन बैटरी के मामले में दुसरे कंपनी के स्मार्टफोन की तुलना में तगड़े होते है। लेकिन इन दिनों यानी की मई में Samsung ने अपने Galaxy S24 Ultra फोन को रोलआउट और अपडेट किया है।

अब Galaxy S24 Ultra की बैटरी लाइफ को डबल कर दिया गया है। वैसे अगर देखा जाए तो Galaxy S24 Ultra की बैटरी काफी दमदार ही थी लेकिन अब कंपनी ने फिर से बैटरी लाइफ को डबल किया है। अब यह फोन बैटरी के मामले में सबसे आगे निकल चूका है।

Galaxy S24 Ultra के एक यूजर्स ने इस बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया की कंपनी ने जबसे Galaxy S24 Ultra बैटरी में न्यू अपडेट किया है तब स्क्रीन ओन टाइम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहले Galaxy S24 Ultra का स्क्रीन ओन टाइम 4 से 5 घंटे का था जो अब 8 घंटे तक का हो गया है।

यूजर्स ने बताया की स्क्रीन ओन टाइम 8 घंटे के होने के बाद भी Galaxy S24 Ultra की बैटरी पूरी तरीके से खत्म नही हुई थी उसमे अभी तक 26 परसेंट जितनी बैटरी बची हुई थी।

आफ्टर न्यू अपडेट और रोल आउट आप Galaxy S24 Ultra फोन को खरीदना चाहते है तो आइये इस फोन के स्पेशीफिकेशन के बारे जान लेते है।

Galaxy S24 Ultra डिस्प्ले

Galaxy S24 Ultra  में आपको 6.8 इंच का फुल QHD एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है। इसके अलावा 120 HZ का रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें आपको 2600 निट्स तक का brightness मिलने वाला है।

Galaxy S24 Ultra प्रोसेसर

अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो कंपनी ने इसमें दमदार स्नैपड्रेगन 5 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो फोन को काफी स्मूथ चलाने में आपकी मदद करने वाला है।

Galaxy S24 Ultra कैमरा

इस फोन में आपको कैमरा सबसे ज्यादा दमदार मिलने वाला है Galaxy S24 Ultra  में आपको 200 एमपी का मुख्य कैमरा और इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा Galaxy S24 Ultra फोन में आपको मिल जायेगा।

Galaxy S24 Ultra  रैम और स्टोरेज

Galaxy S24 Ultra में आपको 12 जीबी का रैम और 1TB का स्टोरेज मिल जाता है।

Galaxy S24 Ultra बैटरी

इसमें आपको 45 W के साथ 5000 mAH को बैटरी मिलने वाली है।