Samsung 5G Smartphone: सैमसंग ग्राहक के दिल में आज नहीं, बल्कि तबसे बसा हुआ है. जबसे सैमसंग के कीपैड फोन आया करते थे. आज जमाना इतना आगे बढ़ गया है. की नए नए फीचर्स वाले धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो रहें है. इसी बीच सैमसंग कहां पीछे रहने वाला है.

सैमसंग भी इन दिनों भारतीय बाजार में. सभी फोन कंपनियों को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है. सैमसंग आए दिन अपने नए नए वेरिएंट वाले 5G Smartphone. बाजार में उतारकर तहलका मचाता हुआ दिखाई दे रहा है.

एक बार फिर Samsung फोन कंपनी ने. बड़ा ऐलान करते हुए नया हैंडसेट लाने का फैसला कर डाला है. सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन Galaxy A54 5G Smartphone और Galaxy A34 5G Smartphone होगा. यानी अबकी बार सैमसंग दो दो फोन एक साथ भारतीय बाजार में. ग्राहकों को लुभाने के लिए लाने वाली है. इस खबर के बाद से ही बड़ी-बड़ी और जानी-मानी फोन कंपनियों के होश उड़ गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो. सैमसंग के इस अपकमिंग दोनों हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है. आइए आपको विस्तार से बताते है. सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Galaxy A54 और Galaxy A34 Features

आपको बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि. सैमसंग के यह दोनों फोन एक साथ ही लॉन्च किया जाएंगे. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर इसको कब लॉन्च किया जाएगा. इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक खुलासा हुआ है कि. दोनों फोन में अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस मिलने वाला है. कीमत के मामले में भी यह और फोनों के मुकाबले. काफी कम कीमत में रहने वाले हैं. यह एक ऐसा फोन होगा. जिसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, ज्यादा फीचर कम दामों में मिलेंगे. क्योंकि ज्यादातर हाईटेक फोन महंगे मिलते हैं. लेकिन महंगे फोनों के मुकाबले यह फोन सस्ता रहने वाला है.

Samsung के फोन में दमदार बैटरी

सैमसंग के इस आने वाले फोन की बात करें तो. दोनों फोन में आपको दमदार और सॉलिड बैटरी मिलने वाली है. इन दोनों वेरिएंट में आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली. 5,000mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी दी गई है.

दोनों मॉडल की कीमत

कीमत की बात करें तो. सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत अलग अलग है. सैमसंग गैलेक्सी ए34 की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 30 हजार रुपए है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए54 की कीमत 40 हजार बताई जा रहीं है. आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत क्या होगी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जब भी इसके लॉन्च होने की संभावना जताई जाएगी.0तभी इसकी कीमतों का खुलासा होगा.