नई दिल्ली। भारत के मोबाइल बाजार में सैमसंग अपनी खास पहचान बनाया हुआ है इस कपंनी ने हेशा ग्रहाको क पसद को देखते हुए नए नए फीचर्स के फोन बाजार में उतारकर ग्राहको का दिल जीता है। हमेशा ग्राहको के भरोसे पर खरी उतारने वाली सैमसंग मोबाइल निर्माता कंपनी 5जी स्मार्टफोन को बाजार में लाकर फिर से अपना रंग बिखेरने आ रही है |भारत के सभी शहरों में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो चुकी है क्योंकि भारत में 5G इंटरनेट लॉन्च हो गया है और इसलिए अब ग्राहक 5G सपोर्ट मोबाइल खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं यदि आप भी कम कीमत के साथ दमदार फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास एक बढ़िया मौका सामने आया है। सैमसंग के Samsung Galaxy Swan Smartphone को आप खरीद कर फायदा उठा सकते हैं ! पहले जान लीजिए इसे फीचर्स के बारे में..

New Samsung Galaxy के नए दमदार फीचर्स

samsung के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बारे में आप जानना चाहते है तो बता कपंनी ने इस नए फोन का डिस्प्ले 6.7 Inches का 1080 X 2400 Pixels Resolution के साथ मिल रहा है इस मोबाइल की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7 दिया जा रहा है |इस मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसके अलावा इसमें आपको Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा |

New Samsung Galaxy की पावरफुल बैटरी

इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में बात करें इसमें Li-Po 7600mAh, Non-Removable बैटरी दी जा रही है जो 33W वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy के  फ़ोन में DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी

Samsung Galaxy के इस ने फ़ोन में DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी मिल रही है यह मोबाइल  पीछे की तरफ से 4 कैमरों से लैस है जिसमें यह कैमरे 108MP + 12MP + 8MP + 5MP Sensors लगाए गए हैं | आप सेल्फी लेने के शौकिन है तो इसमें आपको 48 MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा !यदि मोबाइल के दाम और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 12GB RAM – 256GB ROM का विकल्प देखने को मिल जाएगा |

 स्मार्ट फ़ोन की कीमत

अब शानदार फीचर्स मिलने के बाद इस स्मार्टपोन की कीमत भी आपके बजट के अनुसार है इस मोबाइल कीमत भारतीय बाजार में ₹31900 हो सकती है हालांकि यह अनुमानित कीमत है |