SBI Green Card: सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है एसबीआई। इंडिया में रिज़र्व बैंक के बाद एसबीआई का ही नंबर आता है। एसबीआई की अच्छी और बेहतर ऑनलाइन सेवा से सभी वाकिफ है। ऑफलाइन सेवा में तो ज्यादातर ग्राहकों की शिकायतें ही बनी रहती है। लेकिन एसबीआई की बेहतर सेवा में सीधे सरकार का भी दबाव बना रहता है। इंडिया में एसबीआई के निर्देशों को सभी बैंक आरबीआई की तरह ही ध्यान में रखते हैं। देश विदेश से खाताधारकों के साथ होने वाली फ़्रोडिंग को ध्यान में रखते हुए समय समय पर सन्देश भेजने का काम भी एसबीआई करता है।
क्या आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है? यदि हां, तो सावधान हो जाए, अब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा नहीं करवा पाएंगे। एसबीआई ने बैंक में पैसे जमा करवाने के नियम बदल दिए है। नए नियम के अनुसार अब आपके पास ग्रीन कार्ड होगा, तभी आप बैंक खाते में पैसे जमा करवा पाएंगे, अन्यथा नहीं।
क्या है SBI का नया नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम के मुताबिक अब बैंक ग्राहकों के पास SBI Green Card होना चाहिए, यदि उनके पास यह कार्ड नहीं होगा तो बैंक उनके खाते में पैसा डिपोजिट नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने आस-पास स्थित एटीएम सेंटर पर जाकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पैसा जमा करवाना होगा। यदि उन्हें किसी कारणवश बैंक में ही पैसा जमा करवाना है तो उन्हें बैंक में जाकर SBI Green Card के लिए अप्लाई करना होगा, जब तक यह कार्ड नहीं बनेगा, तब तक आप पैसा जमा नहीं करवा पाएंगे।
क्या है SBI Green Card
बैंक द्वारा जारी एक आधिकारिक सूचना के अनुसार SBI Green Card भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की ही तरह ग्रीन कलर वाला एक कार्ड है जिसमें बैंक अकाउंट होल्डर के बारे में पूरी जानकारी होती है। जैसे ही इस कार्ड को मशीन में स्वाइप करवाया जाता है, यह ग्राहक का अकाउंट ओपन कर देता है। इस कार्ड को बनवाने के लिए बैंक में 20 रुपए की फीस भी देनी होती है।
SBI Green Card की हेल्प से कैसे जमा होगा पैसा
जब भी आप बैंक में पैसा जमा करवाने जाएं तब आपको यह कार्ड साथ लेकर जाना होगा। वहां पर बैंककर्मी इस कार्ड को मशीन पर स्वाइप करेगा। इसके बाद आपके अकाउंट की पूरी डिटेल कम्प्यूटर पर दिखाई देगी और आपका अकाउंट खुल जाएगा और बैंक कर्मी उस खाते में पैसा जमा करवा देगा। कुछ ही देर में आपके खाते में पैसा जमा भी दिखाने लग जाएगा।