Goat Farming: बकरी पालन में सिर्फ 4 नस्ल को ध्यान में रखना चाहिए। सिरोही, साम्भरी, तोतापुरी और पहाड़न बकरियां बेहद कीमती होती है। दूध में ये जितना कमाकर देती है, उतना ही बकरा पालन में। इस वक्त बकरा पालन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। एक बकरे से आप नार्मल 40 हजार रूपए तक की कमाई कर सकते हैं। बैच पर आपकी पूरी कमाई निर्भर करती है। बकरी के बच्चे आपको 400 रूपए किलो के हिसाब से मिल जाएंगे। 1 साल के बाद आप इन्हे बेचते हैं तो 600 रूपए किलो के हिसाब से बेच सकते हैं। बकरा ईद पर यह कमाई दोगुनी तक हो जाती है।
Earning By Goat Farming
बकरा पालन शुरू करने के लिए एक छोटी सी जगह की जरुरत पड़ती है। अगर आप समय के हिसाब से चलो तो 50 बकरों का बैच शुरू करो। 50 बच्चों की कीमत लगभग 400 रूपए किलो के हिसाब से 1 लाख रूपए होगी। 1 साल के बाद एक बकरे की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रूपए होगी। यदि आप ईद के मौके पर बेचते हैं तो यह कीमत 60 हजार रूपए तक हो सकती है। आधी बचत भी आप मानकर चलते हैं, तो यह शुद्ध कमाई 8 से 10 लाख रूपए तक जा सकती है।
किस नस्ल की बकरी पालन करें
1. दुंबा बकरी
बता दे ये नस्ल बहुत ज्यादा यूपी में मिलती है. बात जब आती है बकरीद की तो इस दौरानइनकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. बाजारों में इनकी कीमत बहुत ज्यादा मिलती है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इस नस्ल के बकरी का बच्चा सिर्फ और सिर्फ 2 महीने में ही 30,000 रुपए तक बिक जाता है. इस नस्ल के बच्चे की कीमत इसलिए इतनी ज्यादा होती है क्योंकि इसका वजन ही 25 किलो तक का होता है.
2. उस्मानाबादी बकरी
असल में ये नस्ल महाराष्ट्र के उस्मानाबादी जिले में मिलती है यही कारण है कि इसका नाम उस्मानाबादी रखा गया है. इस बकरी का यूज़ दूध और मांस दोनों के लिए होता है.
सरकार के तरफ से मिलेगी सब्सिडी
आप अगर उन लोगों में शुमार है जो बकरी पालन करना तो चाहते है लेकिन पैसे नहीं है तो घबराने की जरूत नहीं है. इसके लिए आपको सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलती है. Goat Farming subsidy