Earn By Selling Panipuri:आप सभी ने कभी न कभी गोलगप्पा जरूर खाया होगा. ये बात तो हम सब जानते है कि देश में गोलगप्पा एक ऐसा फास्टफूड बन गया है जिसे सभी पसंद करते हैं. सबसे ज्यादा महिलाएं. महिलाएं इन्हे बहुत ही चाव के साथ खाती है. वैसे आम तौर पर सारे 1 घंटे में 30000 से लेकर 1.50 लाख गोलगप्पे निकालने में सक्षम है. ये कारनामा एक लड़के ने कर दिखाया है. यही नहीं उसे इसके लिए सम्मान भी दिया गया है. बात यही खत्म नहीं होती उसने इस मशीन को कई सारे रेस्टुरेंट में भी बेचा है चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

जानिए क्या है मशीन की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे गोलगप्पा बनाने वाली मशीन का स्टार्टप अहमदाबाद के एक व्यक्ति जिसका नाम है आकाश उन्होंने शुरू किया है. यकीन मानिए अगर आकाश का यह स्टार्टप रंग लाया तो ये गोलगप्पे के क्षेत्र में बहुत ही क्रांतिकारी परिवर्तन होगा. बा अगर इस मशीन के कीमत की करें तो इसकी कीमत 35 हजार रुपये है.

आपको जानकार हैरानी होगी कि गुजरात सरकार से सम्मानित भी हो चुके है. आप सब को शायद ही पता होगा कि आकाश ने गोलगप्पा ही नहीं बल्कि चाय गन्ने का जूस पापड़ रोटी आदि के लिए भी मशीनें बनाई है. यही नहीं आकाश अब तक इस गोलगप्पे वाली मशीन से कुल 10000 से ज्यादा गोलगप्पे बेच दिए हैं. किसी भी असुविधा के लिए आकाश ने 24 घंटे हेल्पलाइन सर्विस खुला रखा है. आकाश बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में इस मशीन की सप्लाई की है.आप भी इस मशीन को लेकर घर बैठे बैठे कमा सकते हैं लाखों पैसे.