iPhone 15 Pro First Look: लोग ना जाने कब से iPhone 15 Pro का इंतज़ार कर रहे है. लेकिन अब उनका ये इंतज़ार खत्म हुआ. जी हाँ क्योंकि कंपनी इस स्मार्टफोन की पहली झलक पूरी दुनिया के सामने ला दी है. इस iPhone 15 Pro को देखने के बाद आप यकीन मानिए आप इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. जी हाँ इस iPhone 15 Pro में और बाकी आईफोन की तुलना में आपको इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे.

आपको ये iPhone 15 Pro पहले के मुकाबले पतला देखने को मिलेगा. इसकी बैटरी काफी धाकड़ होने वाली है/ इसमें कैमरा ऐसा मिलेगा जिससे लगेगा की आपने फोटो DSLR से ली है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

होगा पतला

जो तस्वीरें लीक हुई है उससे पता चलता है कि iPhone 15 Pro और Pro Max पहले की तुलना में पतले होने वाले हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन फोन में नॉच नहीं मिलने वाली है. आपको इस में डिस्प्ले को घेरने वाले बेजल्स को छोटा कर दिया गया है. हो सकता है टॉप-एंड मॉडल पर बेजल्स किनारों के आसपास थोड़े कर्व्ड किए जाएंगे जिससे देखने में ये स्मार्टफोन और भी आकर्षक लगेंगे.

iPhone 15 Pro के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे iPhone 15 Pro मॉडल में आपको एक बहुत ही शक्तिशाली और नया A17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा. यही नहीं आपको इस Iphone 15 pro में A16 बायोनिक चिपसेट दिया जाएगा. इस iPhone 14 सीरीज का प्रो मॉडल में है. कहा जा रहा है इस स्मार्टफोन में A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

जिसके वजह से इसकी परफॉरमेंस अच्छी होगी और बेहतर बैटरी लाइफ होगी. यही नहीं इस iPhone 15 Pro Max मॉडल में आपको एक नया पेरिस्कोप कैमरा होगा. असल ेमिन यह पेरिस्कोप कैमरा सीरीज के अन्य मॉडलों से गायब हो जाएगा. यही नहीं ये कैमरा 6x तक ऑप्टिकल जूम सक्षम करेगा. आपको इसके अलावा सभी मॉडल्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलने की उम्मीद है. लेकिन iPhone 15 Pro और Pro Max में थंडरबोल्ट पोर्ट मिलने सकती है.