नई दिल्लीः शादी के सीजन के बीच अचानक आई सोने की कीमतो में गिरावट के बाद ग्राहकों की मौज हो गई है। देशभर के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के रेट में एकदम से गिरावट देखने को मिल रहा है। जो लोग शादी की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह सभर काम की साबित हो सकती है। यदि आप सोने चादी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका सामने आया है, जिससे ग्राहकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,000 रुपये से भी सस्ती कीमत के साथ बिक रहा है। जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं। तेजी से आई गिरावट के बाद से 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमतों में 24 घंटों में 490 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
इन शहरों में जानिए सोने की ताजा कीमत
यदि आपके घर में शादी का माहौल है और सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द मार्केट का रूख कर लें। जिससे काफी कम कीमत के साथ सोना खरीद सकें।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 61,250 रुपये रही, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,150 रुपये दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 61,100 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,000 रुपये रही।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पीली धातु के रेट में मिल रहे (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 61,100 रुपये, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 56,000 रुपये रही।
मिस्ड कॉल से तुरंत जानें ताजा रेट
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स आपके मिल जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर देख सकते हैं।