प्रत्येक व्यक्ति अपने घर का सपना देखता है। लेकिन आज के समय में घर का निर्माण कराना सबसे महंगे कार्यों में गिना जाने लगा है। पहले आपको लाखों रुपये खर्च करके जमीन खरीदनी होती है तथा उसके बाद में उस पर कंस्ट्रक्शन कराना होता है। जिसमें आपका काफी ज्यादा पैसा लगा ही है।
अतः ऐसे में बहुत से लोग बिल्डिंग मेटेरियल में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल की कीमतों के कम होने का इंतजार करते हैं। यदि आप भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं तो बता दें कि आपके घर बनाने का समय अब आ चुका है। इस फेस्टिव सीजन में घर के निर्माण में प्रयुक्त होने सरिया के दाम अब काफी कम हो गए हैं।
घट चुके हैं सरिया के दाम
आपको बता दें कि देश के कई शहरों में सरिया के दामों में काफी कमी आ चुकी है। अब सरिया की कीमतें तीन माह के नीचले स्तर पर आ गई हैं। जुलाई 2023 के मुकाबले अक्टूबर 2023 में दिल्ली से कानपुर तक सरिया के दाम काफी कम हो चुके हैं। आपको बता दें कि 19 अक्टूबर तक कानपुर में सरिया के दाम 6000 रुपये प्रति टन तक कम हुआ है।
इसके अलावा दिल्ली तथा गाजियाबाद जैसे शहरों में 2000 रुपये से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। अतः यदि आप घर का निर्माण कराना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सरिया के दामों में बृद्धि हो सकती है।
18% जीएसटी के बिना देश के प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम
- कानपुर – 4700 रुपये प्रति टन
- गाजियाबाद – 4700 रुपये प्रति टन
- नागपुर – 48200 रुपये प्रति टन
- गोवा – 51400 रुपये प्रति टन
- दिल्ली – 47600 रुपये प्रति टन
- जालना (महाराष्ट्र) – 50700 रुपये प्रति टन
- चेन्नई – 50500 रुपये प्रति टन
- राउरकेला (ओडिशा) – 45700 रुपये प्रति टन
इस प्रकार से चेक कर सकते हैं अपने शहर के दाम
आपको बता दें कि भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के दामों नेब प्रतिदिन आधार में बदलाव देखने को मिलते हैं। आयरनमार्ट वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलावों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके जरिये आप अपने शहर में सरिया के दाम आसानी से जान सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की यहां प्रति टन के हिसाब से कीमतें बताई जाती हैं। इन पर 18 फीसदी जीएसटी अलग से लागू होता है।