नई दिल्ली।  आज के समय में दूध के दाम भी आसमान को छूते नजर आ रहे है। जिससे पशुपालन उधोग काफी तेजी से फल फूल रहा है। इस व्यवसाय को करने से कम समय में होने वाली आमदनी को देखते हुए अब पशुपालन गांव तक ही सीमित नही रह गया है बल्कि शहरी लोग भी इस व्यवसाय को करके जमकर कमाई कर रहे है। यदि आप भी इस व्यवसाय को करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता रहे ऐसी भैंस के बारे में जो एक बार में 70 से 80 लीटर दूध देती है।

हम जिस भैंस को पालने की बात कर रहे है वो तीन ऐसी नस्लों की भैंस है जो प्रतिदिन 70 से 80 लीटर दूध देती हैं।यह दूध स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के ले काफी गमकारी भी माना गया है। जिसके चलते लोग इस भैंस का दूध खरीदना ज्यादा पसंद करते है।

मुर्रा नस्ल की भैंस

यदि आप अपने घर पर पशुपालन का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए मुर्रा नस्ल की भैंस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मुर्रा नस्ल की भैंस भैंस काफी ज्यादा दूध प्रदान करती है। इसका दूध काफी गाढ़ा होता है यह आपको प्रतिदिन 70 से 80 लीटर दूध एक बार के लगाने पर देती है। इस नस्ल की भैंस का वजन 450 से 500 किग्रा होता है। इसकी पहली बयात 40 से 42 माह की होती है। इसकी दूसरी बयात 15 से 16 माह की होती है। बयात के समय इस नस्ल की भैंस 5500 से 6000 लीटर दूध प्रदान करती है तथा प्रतिदिन यह 65-80 लीटर दूध प्रदान करती है।

जाफराबादी नस्ल की भैंस

जाफराबादी नस्ल की भैंस भी भारत में सबसे ज्यादा पाली जाती है। क्योकि इस भैंस का दूध काफी स्वादिष्ट होता है। यह भैंस काफी ज्यादा दूध देती है जिससे कम समय में आप लाखों की कमाई अराम से घर बैठे कर सकते है। इस नस्ल की भैंस का वजन 550 किग्रा के आसपास होता है। इसकी पहली बयात 45-47 महीने की होती है तथा दूसरी बयात 16-17 महिने की होती है। बयात के समय यह भैंस आपको 4000 से 5000 लीटर दूध प्रदान करती है। प्रतिदिन यह आपको 65-70 लीटर दूध देती है।

मेहसाना नस्ल की भैंस

भैंस की खास नस्लों में मेहसाना नस्ल की भैंस का नाम भी टॉप लिस्ट में आता है। यह भैंस भी गाढ़ा औक अच्छी क्वालिटी के दूध देने के लिए जानी जाती है। यह काफी ज्यादा मात्रा में दूध देती है। इस भैंस का वजन 500-560 किग्रा के लगभग होता है। इसकी पहली बयात 46 महिने तथा दूसरी बयात 15-16 महिने की होती है। बयात के दौरान यह आपको 3500 से 4000 लीटर दूध प्रदान करती है। इसके अलावा यह प्रतिदिन आपको 70 से 80 लीटर दूध प्रदान करती है।