शादी-विवाह का सीजन चल रहा है और इस दौरान सोने की कीटों में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि सोने के दाम अपनी रिकॉर्ड कीमत पर जा चुके हैं। आपको बता दें कि 27 नवंबर 2023 को अमेरिकी डॉलर के चलते सोने के दाम अपने 6 माह के हाई प्राइज पर जा पहुंचें हैं।

अमेरिका में ब्याज दरों में रोक की उम्मीद के चलते सोने के दामों में उछाल आया है। अतः अब सोना वैश्विक बाजार में 6 माह के उच्चतम स्तर को पार कर गया है। वैश्विक बाजार में सोने के दाम 2,019.92 डॉलर प्रति आउंस पर आ पहुंचें हैं। इसके अलावा हाजिर सोना भी 0.5 फीसदी बढ़कर 2,012.33 डॉलर प्रति औंस हो चुका है। अमेरिकी वायदा बाजार में भी सोने के दाम 0.5 फीसदी बढ़कर 2,013.10 डॉलर हो चुके हैं।

सोने की डिमांड में हुई बृद्धि

आपको बता दें कि भारत में सोने के दाम 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहें थे जो की पिछले दिनों की अपेक्षा 300 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिक थे। हालांकि विभिन्न शहरों में यह दाम अलग अलग बने हुए थे लेकिन शादी विवाह के सीजन मेंसोने की मांग बाजार में मजबूत होती देखी गई है क्यों की सोने के गहने विवाह में दूल्हे तथा दुल्हन को उपहार में दिए जाते हैं। मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 62,290 रुपये थे जब की चेन्नई में यह डैम अब तक 62,780 रुपये बने हुए थे। अहमदाबाद इनकी कीमत 62,290 रुपये थी।

बढ़ सकते हैं सोने के दाम

बताया जा रहा है कि सोने के दामों में आगे बढ़ोतरी हो सकती है। सोने की कीमत शार्ट से मीडियम टर्म में 2,050 और 2,070 डॉलर प्रति ओंस तक जा सकती हैं। इस तरह से एमसीएक्स पर सोने के दाम 61,700 से 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं। अतः यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह आपकेलिए एक अच्छा अवसर है क्यों की आगे सोने के दाम बढ़ सकते हैं।