नई दिल्ली। Gold Price Today on 7th November 2024 : आज के समय में सोने के साथ साथ चादी की कीमतें आसमान को छूते नजर आ रही है। त्यौहार के समय सोने में आई भारी उछाल को देखते हुए इस बार मार्केट काफी सूना गुजरा हैष लेकिन त्यौहार के जाने के बाद आज यानि 7 नंवबर को सोने के साथ साथ चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट दिखी है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.55 फीसदी या 1468 रुपये की गिरावट के साथ 93,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बुधवार की सुबह भारी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.24 फीसदी या 186 अंक की गिरावट के साथ 78,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक बाजार में इस समय सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
चांदी में जबरदस्त मंदी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जिसमें सोने से कही ज्यादा चादी के भाव गिरने नजर आए है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 1.55 फीसदी या 1468 रुपये की गिरावट के साथ 93,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई,तो वहीं 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.45 फीसदी या 1411 रुपये की गिरावट के साथ 95,674 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।