OnePlus Buds 3: OnePlus का स्मार्टफोन धमाल मचा रहा है. अभी हाल ही में इसी कंपनी का नए OnePlus Buds 3 ईयरबड्स भी दिए गए. बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत 499 युआन जो लगभग 5,244 रुपये रखी गयी है.इसमें फीचर्स दमदार दिया गए है. आपको इसमें एक ऐसी चीज़ मिलती है जिसकी कल्पना आप कर भी नहीं सकते है. इसका वजन भी ज्यादा नहीं है. देखने में भी ये दमदार है. चलिए आपको इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताते है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में इस OnePlus Buds 3 में ईयरबड्स काफी हल्के और आरामदायक होते हैं. आपको इस में इन-ईयर स्टाइल दिए गए हैं. सबसे अच्छी बात तो ये है की आपके कान के अंदर फिट होते हैं, और एक छोटे से डंठल (स्टेम) के साथ आपको मिलते है. आपको इसमें चार्जिंग इंडिकेटर भी दिया गया है.

OnePlus Buds 3 है नॉइज़ कैंसिलेशन

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस OnePlus Buds 3 का बाहरी शोर को कम करने में काफी अच्छे होते हैं. आपको इनमें 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है. असल में ये आपके आसपास के शोर को कम कर देते हैं. ये ईयरबड्स साफ और क्रिस्प आवाज देते हैं. आपको इसमें LHDC 5.0 सपोर्ट दिया गया है. आपको इसमें खास टेक्नोलॉजी दी गयी है जो हाई-क्वालिटी ऑडियो ट्रांसफर करता है. आपको इसमें गेम साउंड इफेक्ट्स, एक नए साउंड फील्ड एक्सपेंशन, 3D स्पैशियल साउंड इफेक्ट्स और 94ms कम लेटेंसी भी दिए गए है. ये फीचर्स गेम में आने वाली साउंड्स है.

बैटरी बैकअप

अगर आप इस OnePlus Buds 3 बहुत धाकड़ और टिकाऊ हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की ये एअर बड नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर ये पूरे 44 घंटे तक आसानी से चलते हैं. आप सुबह से लेकर रात तक बिना चार्ज किए म्यूजिक या पॉडकास्ट आसानी से सुन सकते हैं.