नई दिल्ली। दिसंबर का महिना शुरू होते ही लोग नए साळ में घूमने के ले प्लान बनाना शुरू कर देते है। क्योकि इन दिनों स्कूल से क्रिसमस की छुट्टियां मिलते ही परिवार बच्चों के साथ धूमने के लिए निकल पड़ता है। छुट्टियां बिताने के लिए ठंड का मौसम भी काफी अच्छा रहता है। लेकिन सके बीच किसी होटॉल में स्टे करने के लिए अब आपको खर्चे की चिता करने की अवशकता नही पड़ेगी। क्योकि आप अपने क्रेडिट कार्ड में मिल रहे रिवॉर्ड पॉइंट से 5-स्टार होटल में रहने का मजा ले सकते है। चलिए जानते है कैसे कर सकते हैइसका उपयोग
होटल लॉयल्टी कार्यक्रम क्या हैं?
होटल लॉयल्टी प्रोग्राम एक मेंबरशिप कार्यक्रम है जो आपको होटल ग्रुप से जोड़ने के लिए की बड़े ऑफर मुहैया कराती है। जिससे इस ग्रुप से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर होटल द्वारा दे जाने वाले लाभों की फायदा उठा सकते है। और इससे होटल का प्रचार प्रसार भी असानी से हो सकता है। आसान भाषा में कहें इस ऑफर का फायदा दोनों लोग उठा सकते हैं. भारत में कुछ प्रसिद्ध होटल लॉयल्टी कार्यक्रमों में शामिल हैं, जिसमें मैरियट बॉनवॉय, एक्कोर लाइव लिमिटलेस (ALL) और एक्कोर प्लस, ताज एपिक्योर, क्लब आईटीसी आदि.
होटल लॉयल्टी प्रोग्राम के फायदे
होटल लॉयल्टी प्रोग्राम की मेमंबशिप यदि प लेते है तो इसमें आपको रहने के लिए कमरे की रेट में छूट दी जाएगी, सके साथ ही खाना, ड्रिंक, स्पा जैसी सर्विस में भी बड़ा ऑफर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं जल्दी चेक इन और लेट से चेक आउट की सुविधा भी मिलती है. वहां पर ठहरने वाला व्यक्ति लाउंज का इस्तेमाल कर सकता है. उसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाता है।
बता दें कि इस स्कीम का फायदा आपको एक्सिस बैंक, एसडीएफसी बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा। बता दें कि इस ऑफर में स्टे फ्री में दिया जा रहा है, जबकि वहां खाने और दूसरी चीजों के इस्तेमाल पर चार्ज वसूला जाएगा। और अधिक जानकारी पाने के लिए आप संबंधित बैंक से संपर्क कर ऑफर के बारे में जान सकते हैं।