रियलमी के फोन्स को भारत में काफी इस्तेमाल किया जाता है। किफायती दामों में बेहतरीन फीचर्स तथा अच्छे लुक के लिए इस कंपनी के फोन्स को पसंद किया जाता है। अब रियलमी जल्दी ही सैमसंग गैलेक्सी S22 के लुक तथा डिजाइन में एक धांसू फोन लांच करने की तैयारी में है।
इस फोन का नाम Realme C65 5G है। यह वियतनाम में डेब्यू करने को तैयार है और इसको कई सर्टिफिकेट भी मिल चुके हैं। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका टीजर जारी किया है। जिसमें इसके लुक को देखा जा सकता है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
जल्दी होगा लांच
आपको बता दें की 4 अप्रैल को यह फोन वियतनाम की मार्केट में लांच होने के लिए तैयार है। हालांकि भारतीय बाजार में इसके लांच होने की पुष्टी अभी नहीं हुई है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने इस फोन की एक टीजर इमेज को भी जारी किया है।
जिसमें इसके फर्स्ट लुक को देखा जा सकता है। पोस्टर में इसको गैलेक्सी ब्लैक और वायलेट कलर में दिखाया गया है। इस डिवाइस को फ्लैट फ्रेम के साथ में देखा जा सकता है। इसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन लगे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है की यह फिंगर प्रिंट स्कैनर के रूप में भी कार्य करेगा। इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी हुई है।
Caught a glimpse of the radiant realme C65 just outside our office and it's too captivating not to share! pic.twitter.com/ONVac2CbxK
— Chase (@ChaseXu_) March 28, 2024
Realme C65 5G के फीचर्स
इस फोन में आपको 4GB से लेकर 8GB तक रैम विकल्प दिए जा रहें हैं। इसके अलावा इस फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा रही है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको तीन लैंस दिए गए हैं। ये तीनों लैंस कटआउट ऊपर से नीचे की स्थिति में प्लेस किये गए हैं। कैमरे के साथ में आपको LED फ्लैश भी दी जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स को अभी बताया नहीं है लेकिन TUV Rheinland की मानें तो इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी जायेगी, जो की 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
बताया जा रहा है की यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 OS के साथ में बाजार में आ सकता है। इसकी डिस्प्ले के बारे में बात करें तो दावा किया जा रहा है की इसमें 6.72 इंच (17.07 सेमी) FHD+, आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले आपको दी जायेगी। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। 1 टीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ में इसमें डुअल सिम की सुविधा भी आपको मिलेगी।
जान लें कीमत
इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो बता दें की कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारों की मानें तो यह फोन लगभग 12,999 रुपये की कीमत में लांच हो सकता है।