नई दिल्ली। Nokiaके फोन काफी लबे समय से भारत में अपना कारोंबार को फैलाए हुए है। इस कंपनी के फोन हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद बने  रहे है। क्योकि यह कपंनी अपने यूजर्स की पसंद के साथ बजट को देखते हुए शानदार फीचर्स के हेंडसेट पेश करती आ रही है। अब 5G के जमाने में यह कपंनी अपने नए-नए फीचर वाले स्मार्टफोन को पेश कर रही है।

Nokia Maze Pro Lite Smartphone– Launched Soon

ग्राहको का बढ़ती डिमांड को देखते हुए Nokia ने अपना 5G का स्मार्टफोन लॉच किया है। जो Maze Pro LIte के नाम से बाजार में उतारा गया है यदि आप भी इस फोन को खरीदने के चाहत रखते है तो जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में..

Nokia Maze Pro LIte Smartphone- Specifications

Nokia 5G स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ दी गई है।  इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रॉयड 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Nokia Maze Pro Lite Smartphone- RAM & Storage

Nokia के Maze Pro LIte की रैम के बारे में बात करें तो इसमें 8GB और 12GB की रैम मिलेगी। वहीं आपको 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलेगा। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB या 1TB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं।
Nokia Maze Pro Lite Camera Quality

Nokia के Maze Pro LIte की कैमरे के बारे में बात करें तो यह तीन कैमरे से लैस है। जिसका पहला कैमरा 108MP का, दूसरा कैमरा 32MP का, और तीसरा कैमरा 16MP का और चौथा सेंसर 5MP का शामिल है। वहीं सेल्फी खींचने के लिए 48mp का कैमरा दिया गया है।

Nokia Maze Pro Lite Smartphone– Battery & Features

Nokia के Maze Pro LIte के बैटरी और फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 7800mAh की तगड़ी पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPRS जैसे अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Nokia Maze Pro Lite Smartphone Price

Nokia के Maze Pro LIte  की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी रेंज करीब 30,000 रुपए के आसपास की दी गई है। बताया जा रहा है कि यह डिवाइस जून 2023 में कभी भी लॉन्च हो सकता है।