Poco ने आधिकारिक तौर पर POCO F4 series को टीच किया.यह डिवाइस, डिस्प्ले और साउंड पर केंद्रित होगा. POCO F4, जो संभवत F4 Series में लोवर एंड मॉडल होगा. RootMyGalaxy की मदद से टिपस्टर पारस गुगलानी ने POCO F4 की खासियत का खुलासा किया.
इसके फ्लैट किनारे और बैक है. साथ ही इसमें पीछे की तरफ 64 MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. साथ ही दाएं और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है . तस्वीरों से पता चला है कि, स्मार्टफोन हरे रंग में आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, POCO F4 एक रि- ब्रांडेड Redmi k40s हो सकता है.
इसमे 6.67 इंच की Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD+ RESOLUTION और 120Hz रिफ्रेश रेट है. यह LPDDR 5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ snapdragon 870 SoC होगा.
64MP CAMERA
इसमे 67W फास्ट चार्जिंग है, Android12, MIUI 13 के समर्थन के साथ 4,520 mAh की बैटरी होगी. K4 OS में 48 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध होगा. जबकि POCO F4 में 64 मेगा पिक्सेल AI ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा.