नई दिल्ली। सर्दी का मौसम हो, या फिर गर्मी का, बिजली की खपत से हमें राहत नही मिल सकती है। क्योकि भीषण पड़ने वाली गर्मी में जहां कूलर और एसी से आने वाला बिजली का बिल हमारा पसीना निकाल देता है तो सर्दी में गर्म पानी के लिए गीजर चलने के बाद आने वाला बिल शरीर को ठंडा कर देता है। दोनों ही मौसम में बिजली के बिल से हमें राहत नही मिल सकती है। लेकिन आज हम आपके सामने वाटर हीटर रॉड्स का एक अच्छा ऑफ्शन लेकर आए है। जो सस्ते होन के साथ बिजली की खपत से राहत देने वाले होते हैं। आप इन्हें आसानी से किसी भी कमरे में लगा सकते हैं। इन रॉड्स को गीजर की तरह लगातार उपयोग में ला सकते है। आइए जानते है, टॉप वाटर हीटर रॉड्स के बारे में..

Bajaj Immersion Water Heater Rod

यह हीटर रॉड सेफ्टी होने के साथ पूरा भरोसेमंद वाली होती है। ISI सर्टिफिकेट रॉड की क्षमता 1500 Watts की है। शरीर को कपां देने वाली सर्दियों में यह पानी को पल भर के अंदर गर्म कर देती है। इसलिए निकल प्लेटेड हीटिंग रॉड को बिना देर किए ऑर्डर कर दीजिए।

Nova Water Heater Immersion Rod

दूसरी हीटिंग रॉडका नाम है Nova Water Heater Immersion Rod जो सूटेबल होन के साथ काफी सुरक्षित और भरोसमंद मानी जाती है। इसमें उपयोग में लाई गई रैपिड हीटिंग कॉयल टेक्नोलॉजी आपके पानी को पल भर में गर्म कर देती है। खास बात ये है कि इसमें करंट लगने का भी डर नहीं है।

Havells Immersion Rod

17% का बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रही Havells Plastic Hb15 1500 watts Immersion रॉड में आपको कई शानदार खूबियां देखने को मिलेगी।  टच प्रोटेक्शन के साथ इसमें कोरोजिन रेजिस्टेंस थर्मल कटऑफ और वाटरप्रूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मजबूत प्लास्टिक से बनी इस रॉड की डिजाइन बेहद शानदार होने के साथ हीटिंग इंडीकेटर जैसी सुविधा दी गई है जो पानी गर्म होने का संकेत आपको देने लग जाती है।

DigiSmart Immersion Rod

बंपर छूट के साथ मिल रही DigiSmart Immersion Rod में आपको मेटल का मैटेरियल, शॉकप्रूफ और वाटरप्रूफ जैसी खूबियां देखने को मिलेगी।  इसमें कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। 2000 वॉट्स की पावर के अलावा स्टेनलेस स्टील और शानदार डिजाइन के अलावा इसे हाईग्रेड ABS हैंडल के साथ बनाया गया है जो आपको सुरक्षा देने में मदद करता है।

GM Immersion Rod

सर्दियों का झट से पानी गर्म करन के लिए GM Immersion Rod काफी अच्छी मानी गई है। इसमें मिलने वाले फीचर्स के चलते  सेफ्टी इतनी कि इस रॉड को डबल ISI सर्टिफिकेट दिया गया है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी पकड़ मजबूत बनी रहे और इसका हीटिंग एलीमेंट सरफेस से टच न हो।

Cadlec HeatJet Immersion Rod

शॉकप्रूफ जापानी टेक्नोलॉजी से बनाई गई Cadlec HeatJet Immersion Rod में आपको कई दमदार फीचर्स देखन को मिलेगें। जो आपको पूरी सुरक्षा देन के साथ पानी को पल भर में गर्म कर देता है। इस इमर्सन रॉड में बकेट होल्डर के अलावा ISI सर्टिफिकेट भी दिया गया है और इस पर दो साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी है।