Infinix INBook Y2 Plus: अभी हाल ही में Infinix ने लैपटॉप INBook Y2 Plus लॉन्च किया गया है. लेकिन अब लैपटॉप इस साल की शुरुआत में INBook Y1 Plus का अपग्रेड वर्जन में लॉन्च किया गया है. इसमें आपको वेरिएंट अलग अलग दिए गए है. इसमें आपको फीचर्स अलग अलग दिए गए है. चलिए आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते है.

Infinix INBook Y2 Plus में मिलने वाले फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस Infinix INBook Y2 Plus में मिलने वाले फीचर्स कुछ कम नहीं है. इस मकबुक में 15.6-इंच का Full HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. आपको इस में 260 निट्स की ब्राइटनेस दी गयी है. आपको इसमें 60% NTSC रंग गैमिट भी दिया गया ​​​​है. असल में ये लैपटॉप एक स्टाइलिश एल्यूमीनियम बॉडी में लिपटा हुआ है, जिसके सेंटर में Infinix का लोगो लगा हुआ है.

आपको इस Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप में 11वीं पीढ़ी का Intel Core i3 या i5 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको इसमें स्टोरेज के कई सरे ऑप्शन दिए गए है. आपको इसमें 8GB या 16GB रैम और 256GB या 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है. ये लैपटॉप विंडोज 11 पर ऑपरेटिंग करता है.

Infinix INBook Y2 Plus में मिलने वाली बैटरी

बात अगर इस Infinix INBook Y2 Plus में मिलने वाले बैटरी की करें तो ये 50Wh की बैटरी दी गयी है. इसमें आपको 65W टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट दी गयी है. कंपनी दावा करती है की ये 60 मिनट में 75% तक चार्ज हो जाएगा. इसमें आपको दो USB-C पोर्ट, दो USB-A पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक SD कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक दिया गया है.

Infinix INBook Y2 Plus की कीमत

बात अगर इस Infinix INBook Y2 Plus की कीमत की करें तो इसकी कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग है. दरअसल इस Core i3, 8GB/512GB वैरिएंट की कीमत 27,490 रुपये है. इस मैकबुक के दूसरे वेरिएंट Core i5, 16GB/512GB की कीमत 34,990 रुपये है. ये मैकबुक आपको ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन्स में मिल जाएगा. आप इसे फ्लिपकार्ट के मदद से कहीं भी कभी भी खरीद सकते है.