नई दिल्ली: नोकिया कंपनी आज के समय में दूसरी बड़ी कपंनियो को मात देने में पीछे नही है। क्योकि कपंनी ने बदलते समय के साथ अपने प्रोडेक्शन में भी बदलाव किया है। अब नोकिया कपनी भी 5G की ओर तेजी से बढ़ते हुए नएनए फीचर्स के फोन्स के पेश करने में लगी हुई है। यदि आप भी कम बजट में एंडवास फीचर्स वाले फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो नोकिया कंपनी का नया Nokia 7610 Pro Mini  इन दिनों मार्केट में तहलका मचाते नजर आ रहा है। इसके फीचर्स और लुक को देख लड़के ही नही लड़किया भी इस पोन की दीवानी हुए जा रहे है। इस फोन में सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें  बैटरी के साथ इसकी डिज़ाइन भी  काफी अलग देखने को मिलने वाली है।

Nokia 7610 Pro Mini के फीचर्स

Nokia 7610 Pro Mini के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.1 इंच का 178*208px रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है।यह फ़ोन Key-Pad फोन  है। इस पोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Nokia 7610 Pro Mini का कैमरा

Nokia 7610 Pro Mini  फोन में मिलने वाला कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलता है।

Nokia 7610 Pro Mini की बैटरी

Nokia 7610 Pro Mini  फोन की बैटरी की बात करें तो आपको इस फोन में 900mah की बैटरी दी जा रही है। जिसे एक बार  चार्ज करने पर यह फोन 2 दिन तक आसानी से चलेगा।

Nokia 7610 Pro Mini  फोन की कीमत के बारे में बात करें तो   इस स्मार्टफोन के कीमत 4499 रुपए है। अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की यह फोन आपके बजट में आने वाला है.