Nokia Play 2 Max: अभी हाल ही में नोकिया कंपनी का एक स्मार्टफोन लोगों के नज़र में आ गया है. आपको इस Nokia Play 2 मैक्स स्मार्टफोन में फीचर्स ही फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें दी जाने वाले कैमरा से लेकर बैटरी जबरदस्त है. आपको इसमें कीमत भी दमदार है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

धाकड़ फीचर्स

सबसे पहले शुरू करते है इसमें दिए जाने फीचर्स की. आपको इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट प्रोसेसरदिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको Nokia Play 2 Max स्मार्टफोन में 4K रिज़ॉल्यूशन मिलता है. आपको इस स्मार्टफोन में 6.92 इंच की सुपर AMOLED टचस्क्रीन दिया गया है.आपको इस में 128GB/ 256GB/ 512GB ROM के साथ 8GB/12GB रैम और स्टोरेज दिया गया है. आप चाहे तो इस स्मार्टफोन के स्पेस को 512GB तक आसानी से बढ़ा सकते है. ऐसा इसलिए आपको इस में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

कैमरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस Nokia Play 2 Max स्मार्टफोन में दिए जाने वाला कैमरा 108MP + 48MP + TOF शूटर के साथ डुअल एलईडी फ्लैश और रियर पर पीडीए कैमरा मिलने वाला है. इसके वजह से आपको इसमें फोटो दमदार दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन के सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए एक डुअल 48MP शूटर फ्रंट दे भी मिलता है.

बैटरी

अब आते है बैटरी पर. बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले बैटरी की करें तो नोकिया का बड़ा स्मार्टफोन बड़ा हो या छोटा इसकी बैटरी जबरदस्त मिलती है. दरअसल आपको इस स्मार्टफोन में 5000mAh का दिया गया है.

कीमत

अब आते है सबसे जरुरी कीमत पर. क्योंकि इसके बिना कोई भी इसके लिए मानता नहीं है. आपको इस Nokia Play 2 Max 5G की कीमत करीब करीब 40000 रुपए रखी जा सकती है. ऐसे में अगर आप ये खरीदना चाहते है तो मौका अच्छा है.