Titanium Samsung Galaxy S24 Ultra: अभी हाल ही में सैमसंग के एक स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर बात चल रही है. जिस स्मार्टफोन की बात चल रही है उस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S Series है. इसे अलगे साल जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसको लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ यी है.

कहा जा रहा है जो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है उस स्मार्टफोन में आपको अल्ट्रा टाइटेनियम फ्रेम से लैस दिया जाएगा. यही नहीं असल में यह स्मार्टफोनआईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को टक्कर देने वाला है. इसमें हाईस्पीड प्रोसेसर एक बेहतर 50MP 5x टेलीफोटो कैमरा ऑफर किया गया है. आपको इसमें कई सारे एलिमेंट्स मिलेंगे जो नए होंगे. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

फीचर्स

अब आते है फीचर्स पर. बात अगर इस सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरल 3 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में जो दमदार परफॉरमेंस है वो इसमें जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है उसका है.

इस सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में आपको चार रियर कैमरों दिया गया है.. आपको इसमें 200MP का प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 10MP 3x जूम लेंस और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस दिया गया हैं. यही नहीं अपने सभी स्टोरेज वेरिएंट में, स्मार्टफोन में 12GB रैम देने की उम्मीद की जा रही है. आपको इस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के तौर पर वाई-फाई 7 और अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) दी जा रही है.

इस गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 प्लस में आपको टाइटेनियम फ्रेम, UWB या 5x ऑप्टिकल जूम की कई सारी चीज़े शामिल की गयी है. आपको इसमें अलग अलग कलर मिलेगा. आपको इसमें ओनिल ब्लैक, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वायलेट और एम्बर येलो कलर शामिल है. आप इसमें से अपने हिसाब से कोई भी कलर खरीद सकते है.