Oppo Reno 10 Series: क्या आप भी उन स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो कई सारे फ़ोन को एक साथ टक्कर दे तो ये बहुत अच्छा मौका है. क्योंकि अभी कुछ ही दिनों बाद मार्किट में आने वाला है Oppo Reno 10 सीरीज स्मार्टफोन. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. हाँ पैसे के मामले में ये स्मार्टफोन आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन इसमें आपको बाइक स्मार्टफोन से अलग फीचर्स भी ज्यादा मिलेंगे. चलिए आपको इसके लॉन्च कुछ फीचर और कीमत के बारे में बताते हैं.
जानें कब हो रही है Oppo Reno 10 लॉन्च
बात अगर Oppo Reno 10 की लॉन्च के बारे में करें तो अब आपको इसके लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा. वैसे कंपनी ने इस बारे में तो कुछ नहीं कहा है लेकिन कहा जा रहा है की Oppo Reno 10 series भारत में जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होगी. अब वो जून में कब लॉन्च होगी इसका किसी को कुछ पता नहीं है.
Oppo Reno 10 की कलर ऑप्शन और स्टोरेज
आपकी जानकारी के लिए बता दे रेनो 10 सीरीज को भारत में सिल्वर ग्रे, कॉन्फिडेंशियल ब्लैक और ड्रीम गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन में मिलेंगे. इसका बेस मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आएगा. आपको रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
Oppo Reno 10 की कीमत
आपको इस रेनो 10 के बेस मॉडल की कीमत 31,000 रुपये से 33,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. रेनो 10 प्रो की कीमत 35,000 रुपये से 39,000 रुपये और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच होगी. असल में रेनो 10 और रेनो 10 प्रो को चीन में लॉन्च किया गया है. इस रेनो 10 प्रो में स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंशन 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलेगा.