Elista Smartwatch: स्मार्टवॉच तो बहुत सारी है. लेकिन अभी हाल ही में Elista की तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च की गयी है. सबसे पहला वेरिएंट Elista SmartRist E-1 और दूसरा वेरिएंट E-2 स्मार्टवॉच है. आपको इस स्मार्टवॉच में बड़ी 2.01 इंच की आईपीएस ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गयी है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.
फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस स्मार्टवॉच में वॉच स्लीक मेटल और वाइब्रेंट ऑलवेज ऑन कलर टच स्क्रीन के साथ दिया गया है. आपको इसमें इन्हैंस स्टाइल और स्पोर्ट के साथ फिटनेस फ्रेंडली फीचर्स जैसे एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए गए है. सबसे अच्छी बात तो ये है की असल में ये फीचर्स है ‘मेड इन इंडिया’. आपको इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है जो एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन और टैबलेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है. चलिए आपको इसके कुछ और फीचर के बारे में बताते है.
हेल्थ फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको हेल्थ और फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर मिलते है. आपको इस वॉच में SpO2 मॉनिटरिंग, हर्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और पैडोमीटर भी दिए गए है जो आपके हेल्थ में काम आने वाले है. इस स्मार्टफोन के वेरिएंट Elista SmartRist E सीरीज में आपको वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है. यही नहीं आपको इस में बिल्ड-इन माइक्रोफोन की सुविधा दी गयी है. इन सब के साथ ही साथ आपको इस स्मार्टवॉच में डू नॉट डिस्टर्ब, वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, पासवर्ड लॉक, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट और कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गयी है.
बैटरी
इस स्मार्टवॉच में जो सबसे अच्छी चीज़ है वो है बैटरी. दरअसल आपको इसमें आईपीएस डिस्प्ले भी दिया गया है. आपको इस स्मार्टवक्थ में 600 nits पीक ब्राइटनेस दी गयी है. असल में इस वॉच को अगर आप एक बार चार्ज कर लेते है तो ये 15 दिनों तक चलता है.
कीमत
Elista SmartRist E-1 की कीमत 1799 रुपये है.
Elista SmartRist E-2 की कीमत 1799 रुपये है.
Elista SmartRist E-4 की कीमत 1299 रुपये है.