नई दिल्ली। देश दुनिया में कई बड़ी कपंनियों ने नए नए फीचर्स की ऐसी कारें उतारी है जो दुनिया की सबसे मंहगी और सुविधायुक्त कारें है। लेकिन इनके बीच ऐसी कार सड़क पर तहलका मचा रही है जिसमें बेडरूम, बाथरूम और किचन जैसी सुविधा मौजूद होने के साथ साइज में भी काफी सबसे बड़ी है।
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम Hummer एच1 ‘एक्स3’ है। यह दुनिया की सबसे बड़ी Hummer SUV है। यह गाड़ी इतनी ऊंची है कि इसकी चौड़ाई 6 मीटर, ऊंचाई 6.6 मीटर और लंबाई 14 मीटर है। यब हैमर एसयूवी रेगुलर हमर एच1 का स्केल्ड-अप मॉडल है। जिसे यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भारी एसयूवी में किचन, बाथरूम, बेडरूम जैसी सुविधाएं दी गई हैं विशाल एसयूवी के पावर की बात करें तो इसमें एडवांस हमर एच1 के चार डीजल इंजन का उपयोग किया गया है. यह एक तरह की अनूठी SUV है। इसका हर व्हील इंजन से लैस है।
रेनबो शेख के पास है कई गाड़ियां
दुनिया की सबसे विशाल Hummer SUV UAE में रहने शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान जो रेनबो शेख के नाम से भी जाने जाते है उनके पास मौजूद है। रेनबो शेख को दुर्लभ फोर व्हीलर्स के कलेक्शन का शौक और और वो पुरानी कारों को मोडिफाई करके चलाते है।
Hummer H1 के इस ऑपरेशनल स्केल-अप मॉडल को मौजूदा समय में अल मैडम, संयुक्त अरब अमीरात में ऑफरोड हिस्ट्री म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया है. इस संग्रहालय के मालिक रेनबो शेख के हैं. उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी Willys Jeep भी है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
अमीर घरानों में से एक माने जाने वाले रेनबो शेख के पास दुनिया में सबसे ज्यादा 4×4 वाहन मौजूद हैं, जिसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैय़ शेख के पास कुल 718 एसयूवी और ट्रक हैं।