नई दिल्ली: अपनी बातों को लोगों का तर पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया बना ट्विटर अब अपनी पुरानी पहचान खो चुका है। अब इसमें देखी जाने वाली नीली चिडिया उड़ चुकी है। औरउसकी जगह X निशान ने बना ली है। एलन मस्क ने ट्विटर की ब्रांड इमेज के साथ इसके लोगो को बदल दिया है, जिसके बाद ट्विटर की प्रोफाइल में अब आपको X दिखाई देगा।
जब यूजर्स ट्विटर को ओपन करेंगे, तो सीधे X Logo के साथ ट्विटर पर पहुंच जाएंगे, जहां Bird logo की जगह अब X का लोगो नजर आएगा। एलन ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
मस्क ने किया था ऐलान
एलन मस्क (Elon Musk) ने (24 जुलाई) को लाइव करने के दौरान जनकारी दी थी कि Twitter को नए तरह से अपडोट कर रहे है। अब ट्विटर का Logo बदलकर Bird से X कर दिया जाएगा। बता दें, ट्विटर के लोगो को बदलने के साथ मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक भी बदल दी है. उन्होंने प्रोफाइल पिक में ‘X’ लोगो लगाया है. मस्क ने एक वीडियो को भी पिन किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है। X के इस नए ऐसा प्लेटफॉर्म में अब यूजर्स को पेमेंट, बैकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी दी जा रही है।
X से है पुराना नाता
बता दें, एलन मस्क साल 1999 से इस X Letter से जुड़े हुए है। उस दौरान उन्होंने X.com नाम की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी बनाई थी। जो अन्य कंपनी के साथ मर्ज होकर PayPal बन गई है फिर साल 2017 में एलन मस्क ने PayPal से X.Com को दोबारा से खरीद लिया था।
ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने कहा कि AI पावर्ड X हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे हैं. बता दें, जब एलन मस्क ने लिंडा को ट्विटर की कमान थमाई थी, उस ट्वीट में भी एलन ने ‘X’ लिखा था और कहा था कि मैं उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं।