Vivo X100 Pro: अभी हाल ही में Vivo X100 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC प्रोसेसर दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. चलिए आपको इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते है.
कीमत
बात अगर इस Vivo X100 Pro के कीमत की बात करें तो यह वेरिएंट पर निर्भर करता है. इसका सबसे पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी है जिसकी कीमत CNY 4,999 जो इंडियन करेंसी में लगभग 56,500 रुपये है. वही इसके दूसरे वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 जो इंडियन करेंसी में लगभग 60,000 रुपये है. इस स्मार्टफोन के तीसरे वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 जो इंडियन करेंसी में लगभग 62,000 रुपये है.
इस स्मार्टफोन का लास्ट वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 5,999 जो इंडियन करेंसी में लगभग 68,000 रुपये है. इस फोन में आपको ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर में मिलेगा. इसकी डिलीवरी 21 नवंबर से शुरू होने वाली है. इस फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई बात कंपनी नहीं बताया है.
फीचर्स
बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो असल में यह ड्यूल सिम मिलेगा. आपको इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 दिया गया है. आपको इसमें 6.78 इंच के साथ डिस्प्ले का 1260 x 2800 पिक्सल दिया गया है. आपको इसमें डिस्प्ले AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. आपको इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस असल में दी गयी है. आपको इसमें 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है.आपको इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा दिया गया है.
आपको इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कैमरा और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आपको इसमें 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. आपको इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है.