Vivo के फोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। काफी लोग Vivo के फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। Vivo भी लगातार नए नए फीचर्स वाले फोन्स बाजार में लांच करती रहती है। इसी क्रम में अब Vivo ने अपने Vivo Y36 फोन को लांच कर दिया है। इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं तथा इसमें आपको 5G कनेटिविटी की सुविधा भी दी जाती है। आज हम आपको इसी फोन के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।
Vivo Y36 फोन के फीचर्स
इस फोन में 6.64 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसके डिस्प्ले में आपको 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। इस फोन में आपको ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 44 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आपको मिलता है। दस्त रेसिस्टेंस के लिए इसको IP54 रेटिंग दी हुई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y36 की मैमोरी तथा कैमरा फीचर्स
इस फोन में आपको 8 जीबी रैम तथा 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जाती है। इसको आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप फोन की रैम को भी 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाता है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें सेल्फी के लिए दिया जाता है।
Vivo Y36 की कीमत
आपको बता दें की फिलहाल Vivo Y36 फोन को इंडोनेशिया में लांच किया गया है। इसको आप एक्वा ग्लीटर और मीटियोर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरियंट की कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। Vivo Y36 5G फोन को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है और अभी इस फोन की कीमत की घोषणा कंपनी ने नहीं की है।