Vivo V29 Smartphone: Vivo हमेशा एक से बढ़कर के स्मार्टफोन को लॉन्च करते रहती है. अभी हाल ही में एक बार फिर से Vivo V29 Series लॉन्च के लिए तैयार है. जी हाँ कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में Vivo V29 Lite को इससे पहले पेश किया था और कहा जा रहा है कि जल्द ही वीवो कंपनी Vivo V29 और Vivo V29 Pro को पेश करने वाली है. जी हाँ वीवो वी29 को GCF Authority से इसे मंजूरी मिल भी गई है. चलिए आपको इसके फीचर्स के लिस्टिंग के बारे में बताते है.

Vivo V29 दिखा सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में

इस स्मार्टफोन के फीचर्स का प्रमाण खुद GCF ने दिया है. जी हाँ ये यह बात की प्रमाणन पुष्टि करता है कि इस नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2250 के साथ पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि सर्टिफिकेशन में जो लिस्टिंग की गयी है उससे पता चलता है की ये ‘5G’ में शामिल नहीं

यही नहीं इस Vivo V2250 फोन को GCF के अलावा IMDA (सिंगापुर), EEC (यूरोप), SDPPI (इंडोनेशिया) और ब्लूटूथ SIG जैसे अन्य प्रमाणीकरण प्लेटफॉर्मों पर भी प्रमाण किया गया है. कहा जा रहा है की इसमें मिलने वाली बैटरी आपके हित में काम करेगी. ये झट से चार्ज हो जाएगी.

Vivo V29 के फीचर्स

असल में भारत और बाकी के बाज़ारों में इस Vivo V29 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जुलाई में घोषणा की जाएगी. अभी के फीचर्स के हिसाब से में इस Vivo V29 Pro में आपको 6.7 इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी, 66W चार्जिंग, और 64MP कैमरा जैसी एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे.