आजकल मार्केट में Vivo के मोबाइल फोन खूब बिक रहे हैं, और अब जल्द ही V30 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यूनिवर्सल कंपनी इसकी घोषणा कर चुकी है। Vivo V30 सीरीज के अंतर्गत कंपनी थ्रीटेक को लॉन्च करने जा रही है। चाइनीज टेक कंपनी Vivo V30 के तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं। तीनों फोनों को 5 GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसके अंदर बेस मॉडल 256 जीबी रैम भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन 8 GB रैम के साथ भी देखने को मिलेगा। बेसिक मॉडल की बात करें तो यह 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने लॉन्च की तीन मशीनें
ये तीनों स्मार्टफोन Vivo V30, Vivo V30 Lite और V30 Pro होंगे। सूत्रों के अनुसार Vivo V30 Lite प्रवेश स्तर के स्मार्टफोन के रूप में आया है। इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में 44 वॉट का फास्ट चार्ज दिया गया है।
फोन के अन्य वर्जन
इसके अतिरिक्त कंपनी जल्द ही V30 और V30 प्रो के साथ V30 लाइट लॉन्च करने का प्लान बना रही है। यह फोन 5G नेटवर्क वाला होगा। इसमें 8GB + 256GB और 12GB + 256GB की स्टोरेज मौजूद होगी। इसमें पावर आउटपुट के लिए 4,700mAh बैटरी पैक मिल सकता है। जिसमें 44W वायर्ड फास्ट स्टोरेज भी दिया गया होगा।
Vivo v30 का कैमरा होगा लाजवाब
जिन लोगों को सेल्फी लेने का बहुत शौक है उनके लिए ये फोन काफी फायदेमंद होगा। इसके अलावा इस फोन में आपको 200 मोटोरोला का कैमरा दिया जाएगा। तो वहीं लॉन्च हुए Vivo V29 में आपको 695 का मॉडल दिया गया है।