नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में वीवो अपनी खासियतों के चलते लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। इस कपंनी के फोन की मार्केट में काफी डिमांड है। वीवो के स्मार्टफोन अपनी मजबूती के साथ साथ शनदार फीचर्स के चलते पसंद किए जाते है। कपंनी भी ग्राहको की पसंद को देखते हुए फोन बाजार में पेश करती है। यदि आप भी वीवो के यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी सामने आ रही है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo जल्द ही 29 सीरिज का 5G  स्मार्टफोन V29 5G को बहुत जल्द ही मार्केट में पेश करने वाला है। जो हैंडसेट के Vivo V29 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले वीवो वी-सीरीज़ स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो हो गई है। Vivo V29 5G को 8GB रैम, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,600mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। जानिए इसकी खासियतों के बारे में

Vivo V29 5G Price (expected)

लीक हुई जानकारी के अनुसार  Vivo V29 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। जिसमें इस फोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत CZK 11, 990 (लगभग 45,000 रुपये) होगी। कहा जा रहा है कि यह दो कलर ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo V29 5G specifications (expected)

रिपोर्ट के मुताबिक, दो सिम वाला यह फोन Vivo V29 5G एंड्रॉइड 13-पर आधारित फनटच OS 13 पर काम करेगा। फोन में 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vivo V29 5G कैमरा

Vivo V29 5G फोन तीन कैमरे के साथ मिलेगा। जिसका प्राइमरी 50-मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo V29 5G की बैटरी

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V29 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे अन्य फीचर्स दिए जा सकते है।  शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आ सकता है। इस फोनको लंबे समय तक पावर देने के लिए 4,600mAh की बैटरी दी जा सकती है।