Vivo Y78+ (T1): वीवो ने आखिरकार इस साल की शुरुआत में कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के लिए Y78+ लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को T1 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इस नए Vivo Y78+ (T1) में स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही 120 हर्ट्ज OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही साथ आपको इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में और भी डिटेल में बताते है.
फीचर्स
सबसे पहले बात करते है इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में. इस Vivo Y78+ (T1) का डिजाइन ठीक बिलकुल Vivo Y78+ की तरह ही होगा. असल में यह स्मार्टफोन “पोर्सिलेन टेक्सचर टेक्नोलॉजी” के साथ आपको मिलेगा. ये स्मार्टफोन आपको वार्म सन गोल्ड, स्काई ब्लू और मून शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.78-इंच का है. ये स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
कैमरा
बात अगर कैमरा की करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. आपको इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया. इसमें पावर बैकअप के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. आपको इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक फीचर दिया गए है.
कीमत
बात अगर कीमत की करें तो इस Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन जो इंडियन करेंसी लगभग 18 हजार रुपये है. वही इसका 256GB वाला स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन जो इंडियन करेंसी में 20 हजार रुपये है.