Vivo V29 Smartphone:वीवो एक अपनी धांसू स्मार्टफोन को लेकर फिर से तैयार है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. जिस स्मार्टफोन को लेकर वीवो तैयार है उसका नाम Vivo V29 है. इसमें आपको एक से बढ़कर के फीचर्स देखने को मिलेंगे. यही नहीं इसकी कुछ फीचर्स को लिस्ट किया गया है चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

जानिए क्या है Vivo V29 के सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टफोन के फीचर्स का प्रमाण खुद GCF ने दिया है. जी हाँ ये यह बात की प्रमाणन पुष्टि करता है कि इस नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2250 के साथ पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि सर्टिफिकेशन में जो लिस्टिंग की गयी है उससे पता चलता है की ये ‘5G’ में शामिल नहीं

यही नहीं इस Vivo V2250 फोन को GCF के अलावा IMDA (सिंगापुर), EEC (यूरोप), SDPPI (इंडोनेशिया) और ब्लूटूथ SIG जैसे अन्य प्रमाणीकरण प्लेटफॉर्मों पर भी प्रमाण किया गया है. कहा जा रहा है की इसमें मिलने वाली बैटरी आपके हित में काम करेगी. ये झट से चार्ज हो जाएगी.

जानिए क्या होंगे Vivo V29 के धांसू फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत और बाकी के बाज़ारों में इस Vivo V29 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में जुलाई में घोषणा की जाएगी. अभी के फीचर्स के हिसाब से में इस Vivo V29 Pro में आपको 6.7 इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 5,000mAh की बैटरी, 66W चार्जिंग, और 64MP कैमरा जैसी एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. आगे इसमें और भी कई फीचर आपको देखने को मिलेंगे.