Indian & Pakistani Married Each Other: सिमा हैदर और सचिन की कहानी किसी से छुपी तो है नहीं. इन्होने ऐसा कारनमा कर दिखाया जिसे आज पूरा दुनिया देख रहा है ऐसे में कुछ लोग कह रहे है की ये शादी हो नहीं सकती. तो वही कुछ लोग कह रहे है की ये शदी हो सकती है. ऐसे में ये समझना काफी जरुरी है की ऐसा हो सकता है या नहीं. तो चलिए आपको बताते है डिटेल में.
इंडियन मैरिज लॉ
आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में ऐसा कोई भी कानून नहीं है जिसमे ये लिखा हो की भारत में रहने वाला पुरुष या महिला किसी पाकिस्तानी नागरिक से शादी नहीं कर सकते है. ऐसे में हमारे भारत में किसी पाकिस्तानी से शादी करना कोई गैर कानूनी शादी या काम नहीं है. दरअसल हमारा भारत देश का कानून किसी भी बालिक व्यक्ति को अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार उसे देता है. उसे कोई भी धर्म, जाती, समाज, क्षेत्र, यहां तक की देश की सीमाएं भी नहीं बाँध सकती है और ना ही रोक सकती है.
बता दे साल 1954 में बने मैरिज एक्ट के हिसाब से कोई भी बालिक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है वो अपनी मर्जी से अपनी पसंद से कहीं भी और किसी से भी शादी कर सकता है. यानी की कोई भी भारतीय व्यक्ति किसी भी विदेशी से शादी कर सकता है. बस इसके लिए आपको 30 दिन पहले पब्लिक नोटिस जारी करना जरूरी होता है.
और यही काम सीमा हैदर और सचिन मीणा ने नहीं किया है. मान लीजिए aअगर भारत से बाहर रहने वाला व्यक्ति किसी भी भारत के व्यक्ति से शादी करना चाहता है, तो इसके लिए उसे हमारे भारत में रीति रिवाज के हिसाब से शादी करने के बाद अपने धर्म के पर्सनल लॉ के तहत रिजिस्टर करवाना होगा और यही चीज़ ।सीमा हैदर और सचिन मीणा पर भी लागू भी होती है.