Jigna Vora Expose Her Self: अभी हाल ही में बिग बॉस चल रह है. इस साल का सीजन भी काफी हिट है. इस बार का सीजन 17 वा सीजन है. लोग इस सीजन को काफी पसंद कर रहे है. एक्टर एक्ट्रेस से लेकर कई सारे यूट्यूबर रिपोर्टर और वकील आए है. इसी में एक कंटेस्टेंट है जिगना वोरा. जिगना वोरा एक बहुत ही मशहूर जर्नलिस्ट रह चुकी है. उन्होंने एक केस के वजह से जेल भी जाना पड़ा था. इस शो में वो खुद की सच्चाई बताने आयी है. इस शो में वो हमेशा अपने निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए नज़र आती है.इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में वो अपने बेटे को याद करते हुए नज़र आ रही है. वो अपने जिंदगी के एक बहुत ही कड़वे सच को सामने भी लेकर आयी है. इसे सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
क्या कहा जिगना वोरा ने
आपकी जानकारी के लिए बता दे ऐश्वर्या से बात करते हुए जिगना वोरा ने बताया की वो अपने बेटे को खुद से दूर दिल पर पत्थर रख कर रख रही है. वो नहीं चाहती है की उनकी परछाई उनके बेटे पर पड़े.यही नहीं उन्होंने ये भी कहा की वो अपने बेटे को सेफ करना चाहती है. साथ ही वो नहीं चाहती है की उनके बेटे के ऊपर कोई ऊँगली उठाए. उन्होंने कहा है की उन्होंने उसे खुद ही दूर भेजा है.उन्होंने कहा की लोग उसे कहते थे की वो खुनी का बीटा है. यही नहीं असल में उन्होंने ये बताया कि जॉब नहीं मिलती थी. इसके बाद उनके बेटे ने पुणे में जाकर मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है.
जिगना वोरा ने ये भी बताया कि लोग उन्हें जॉब देने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन उनके साथ सोने के लिए तैयार थे. लोगों को डेट पर ले जाने के लिए तैयार थे पर काम देने के लिए नहीं.