नई दिल्ली: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के बाद आज उनका रिजल्ट आ गया है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए एतिहासिक जीत हासिल की है। इस राष्ट्रपति पद की रेसमें रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप का डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदावर कमला हैरिस से मुकाबला था।

भी हाल ही में हुई मतगणना के बाद सामने आए नतीजे में डोनाल्ड ट्रंप ने 270 वोटों का आंकड़ा पार कर कर खास जीत हासिल की है। अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की, जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

अमेरिकी प्रेसिंडेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जानत की खबर सामने आते ही सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री PM मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि –“इस ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त, पीएम मोदी आगे लिखते हैं कि आइए हम एक साथ मिलकर अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करें”।

सबसे अमीर नेता ट्रंप

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप के बारे में कहा जाता है कि वो अमेरिका के सबसे अमीर नेता की लिस्ट में शुमार है। यदि उनेक नेटवर्थ की बात करें, तो Donald Trump Net Worth 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है।

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के  मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास इस समय 6.6 अरब डॉलर या करीब 55,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।