जापान की कंपनी यामाहा हमेशा ही अक्सर अपनी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करके नई आधुनिक बाइकों को पेश करती रहती है। कंपनी ने एक ऐसी ही नई Yamaha Tricera बाइक को मार्केट में पेश किया है। अन्य बाइकों से काफी अलग नजर आती है। आपको बता दें कि ये यामहा कंपनी की पहली तीन पहिए वाली बाइक होगी, जिसको देखकर लोग काफी हैरान हैं। इस बाइक की मजबूती और परफार्मेंस के कारण इस बाइक के सामने बुलेट भी फीकी है। यामाहा ने अपनी इस बाइक में दो नहीं बल्कि तीन पहिये दिए हुए हैं।
यमाहा ट्राइसेरा में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिससे उसको तेज गति मिलती है। इस बाइक में अन्य अनेक फीचर्स जैसे एक्सटेंडेड रेंज, इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले, और एन्टरटेनमेंट सिस्टम फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए अब आपको इस बाइक की खासियत के बारें में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक Yamaha Tricera
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Yamaha Tricera है जिसमें तीन पहिये दिए जा रहे हैं। इसका डिजाइन अन्य बाइक से काफी अलग है। इस बाइक को बनाने के दौरान कंपनी ने हर एक चीज पर फोकस किया है। ताकि राइडर को चलाते समय किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
जापान में पेश की गई Yamaha Tricera
आपको बता दें कि यामाहा कंपनी ने अपने इस जबरदस्त Yamaha Tricera को जापान के ऑटो एक्सपो में पेश किया है। जिसका देखने के बाज हर कोई हैरान हो गया था।
Yamaha Tricera की स्पेशियलटी
Yamaha कंपनी के द्वारा इस बाइक में दी गई स्पेशियलिटी के बारे में बात करें, तो इसमें आपको एक रियर-व्हील स्टीयरिंग दिया गया है, जो बाइक को कार की तरह ऑपरेट करता है। इस बाइक के आगे के पहिये सामान्य बाइकों की तरह ही होते हैं, लेकिन पिछला पहिया ही घूमने का काम करता है। इससे आपको टर्न करने वाली जगहों से निकलने में असानी होती है। बता दें कि आप इस बाइक के आगे के पहियों को भी घुमा सकते हैं, जिसके लिए बाइक में मैनुअल और ऑटोमैटिक मोड दिया गया है।