RD Interest Rate: नया साल आ चूका है ऐसे में बैंक में कई सारे बदलाव हो रहे है. उन्ही में से एक बदलाव हुआ रिकरिंग डिपॉजिट में. रिकरिंग डिपॉजिट में आपको अच्छा ब्याज मिलेगा. आप इस आरडी को ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन खोल सकते है. वैसे तो आपको कई सारे रिकरिंग डिपॉजिट प्लान मिलते है. आपको इस डिपाजिट के हिसाब से छोटे मासिक डिपॉजिट करने पडेगें जिसके बाद मैच्योरिटी होने पर आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे.
अब ब्याज दरें सभी बैंक ने चेंज कर दी है. चलिए आपको बताते है SBI, HDFC बैंक, येस बैंक, PNB में RD पर कितनी ब्याज दरें लगेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आपकी जानकारी के लिए बता दे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपको 6.25 से 6.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगा. सबसे कम आपको मंथली डिपॉजिट 100 रुपये करना ही होगा है. अगर आपको छह किस्तें नहीं जमा करते है तो अकाउंट को मैच्योरिटी वक़्त से पहले बंद हो जाएगी.
पंजाब नेशनल बैंक
बात अगर पीएनबी की करें तो आपको इसमें 5.5 फीसदी और 7.25 फीसदी का ब्याज दर मिलेगा. ये दरें नए साल से लागू हो चुकी है .
HDFC बैंक
बात अगर HDFC बैंक की करें तो आपको इसमें 4.5 फीसदी से सात फीसदी के बीच दर मिलेगा.