Income Tax New Slab:ये बात तो हम सब जानते है की महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में लोगों के दिलों में आस लगी है की सरकार शायद आने वाले सालों में कुछ कम करें और सबको राहत मिलेगी. लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने इस बार के  बजट में टैक्स के मोर्चे पर कुछ छूट देने की सोची है. वैसे भी इससे पहले वित्त मंत्रालय की तरफ से सख्ती थी.

अभी हाल ही में जब वित्त मंत्री की तरफ से टैक्स पर छूट न दिए जाने का सवाल पूछा गया तो इसमें  जबाव मिला की नया टैक्स न लगाना भी एक  छूट है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की बजट में लोगों को  टैक्स छूट मिलेगी. चलिए आपको इस बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है. यकीन मानिए इस खबर से आपके मन में राहत जरूर आएगी.

6 लाख तक नहीं लगेगा  Tax

आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसलआम लोगों की आम्दानी वैसे भी पांच लाख रुपये तक होती है. ऐसे में अब इसे आगे बढ़ाया जाएगा. जी हाँ सरकार सोच रही है की इसे आगे बढ़ाकर छह लाख रुपये तक  किया जा सकता है. अगर ऐसा हो जाता है तो इससे आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी. इन सब के साथ ही सबसे बड़ी राहत बिना टैक्स छूट लिए 15 लाख रुपये की आमदनी को करीब 20 फीसदी के दायरे में  रखा जाना है. लेकिन अब 15 लाख रुपए को बढ़ाकर17 लाख रुपये कर दिया गया है.

Standard Deduction का बढ़ेगा लिमिट

सरकार इस बार आपको खुश करने का एक नहीं बल्कि दो मौका देगी. जी हाँ  वेतनभोगी वर्ग के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है. जी हाँ इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये तक किया जा सकता है. ये पहले करीब 50 हज़ार था.आपको इस पर 25 हज़ार तक टैक्स छूट भी मिलेगी.