Pocket Electric Hand Warmer Heater: सर्दिया शुरू हो गयी है ऐसे में अब जरूरत पड़ रही है हीटर की. लेकिन बड़ा हीटर खरीदना सबके बस की बात नहीं है. अगर आप कोई कम कीमत में हीटर ख़रीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आए है Pocket Electric Hand Warmer Heater. ऐसे में यह सेहत के लिए भी हानिकारक है. चलिए आपको इस हीटर के बारे में बताते है.

Pocket Electric Hand Warmer हीटर

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में यह Pocket Heater एक छोटा और हल्का डिवाइस है. आप इसे बहुत ही आसानी से यूज़ कर सकते है. आपको इस फोन की चार्जर से चार्ज करके जेब में रखा जा सकता है. जब भी आपको ठंड लगे, तो इसे ऑन करके सर्दी से बचा जा सकता है. असल में इस Pocket Heater के साइज़ की बात करें तो असल में यह 8.3 x 8.1 x 3.3cm है. आपको इसमें USB या फिर बैटरी से चला सकते है. आपको देखने में यह बिलकुल यह एक प्यारा सा स्माइली फेस डिजाइन वाला हीटर है. यह बहुत ही क्यूट हीटर होने वाला है.

Pocket Heater को ऐसे यूज़ करें

  1. सबसे पहले तो आप Pocket Heater को चार्ज करें या फिर आप बैटरी भी लगा सकते है.
  2. आप इसे अपनी जेब में रखें या आने हाथ में पकड़ें.
  3. ऐसे में जब आपको ठंड लगे तो इसे चालू कर लें.
  4. आपको 30 मिनट के अंदर तक गर्माहट देता है.

Pocket Electric Hand Warmer Heater की कीमत

बात अगर Pocket Heater के कीमत की करें तो आप सबसे पहले यह जान लीजिए कि यह इक्विपमेंट अमेजन
पर मिलने वाला है. इसकी कीमत ₹449 रुपए है. बता दे इसकी मूल कीमत ₹999 रुपए है. लेकिन इस पर आपको 55% कम है.ठंडी के दिन के लिए यह एक शानदार अवसर है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि अगर आप सर्दियों में अपने हाथों को गर्म रखना चाहते हैं तो इसे फटाफट खरीद लें.